Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

भर्ष्टाचार की जंजीर तोड़ो!

  भर्ष्टाचार की जंजीर तोड़ो! (शाहनवाज़ आलम )  बिहार पंचायत चुनाव का लगभग 1 साल पूरा हो गया है, बिहार के हर प्रतिनिधि 1 साल पहले अपने पंचायत वासियों के लिए आसमान से तारे तोड़कर लाने का वादा कर रहे थे,आज वो जमीनी स्तर पर पूरी तरह फेल नजर आ रहे हैं,  चुनाव से पहले अपने वादे के झुरमुट में भोले भाले जनता को फंसाने वाले जनप्रतिनिधि आज अपना विकास को ही पूरी तरह जनता का विकास समझ रहे हैं, पंचायत का हर योजना पूरी तरह भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ चुका है, जो उदाहरण है पंचायत के नल जल योजना, नल जल योजना के साथ ग्रामीण सड़क योजना हो या फिर गंदे पानी निकासी हेतु नाली का निर्माण,  यह सारी योजना बिहार में जनप्रतिनिधि के 1 साल पूरा होने पर भी पूरी तरह फेल दिखाई दे रहा है, पूरे बिहार में नल जल योजना भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ चुका है, अभी तक बिहार के 80💯, पंचायतों में नल जल योजना के तहत गरीबों को पानी नहीं मिला है, कभी मोटर में खराबी तो कभी पाइप में लीकेज के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, नल जल योजना के नाम पर सरकार ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों रुपए खर्च किया आज वह पूरी तरह भ्रष्टाच...