#Picnic Trip पिकनिक अपने दोस्तों के साथ बिताये सबसे मनोरंजन और जिंदगी के सबसे यादगार लम्हों में से ऐक होता है, Cooking Fishing #picnicPoints ये 2 साल कोरोना महामारी और लम्बे सफऱ से वापस आने के बाद अपने दोस्तों के साथ कहीं भी जाना एसे भी काफ़ी दिलचस्प होता है, बात जब पिकनिक की हो तो किया कहना! एसे भी जिंदगी के इस भाग दौड़ Busy Life के जिंदगी में पिकनिक के बहाने अपनों दोस्तों के साथ थोड़ा मस्ती मनोरंजन करने का मौका मिल जाता है और यही वो पल होता होता है जो जिंदगी के अच्छे दिनों में बिताये वो पल हमेशा याद रहता है! पिकनिक हमारे जिंदगी में यादगार के लिए सबसे अहम पल होता हैं, क्यू की वो जगह जाना जहां अल्लाह ने दिल खोल के प्यार बरसाया हैं। खूबसूरत पहाड़, समुन्दर की लहरें, लहरों में वो शोर, रात के सुहाना मौसम में ऐक छोटा सा टापू पर दोस्तों के साथ पिकनिक मानना अपने आप में ऐक अद्भुत है, इस खूबसूरती की गोद में लहलाहाते हुए समुन्दरों के बीच ऐक छोटे से टापू पर पिकनिक मनाने का मजा ही कुछ और होता है। इस स्थान पर अल्लाह ने दिल खोल के प्यार बरसाया हैं, जो बहुत ही मनमोहक है! (शाहन...